क्रिकेट में आए दिन कुछ नये रिकॉर्ड बनते हैं और कुछ पुराने टूटते हैं. कई बार इतने अजीबो गरीब रिकॉर्ड बनते है कि उन पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड इग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने बनाया था. जिस पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल होगा.IND vs ENG: Eoin Morgan Says "Very Difficult" For Alex Hales To Get Back Into England T20I Squad | Cricket News
जब एक ओवर में ही ठोक डाले 55 रन
क्रिकेट के एक ओवर में कितने रन बन सकते हैं? कई मौंको पर बल्लेबाजों ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर 36 रन बटोरे हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे में साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स, टी-20 में भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कीरेन पोलार्ड यह कारनामा कर चुके हैं. हांलकी घरेलू क्रिकेट में कई मौकों पर बल्लेबाजों ने एक ओवर में 36 रन बनाए हैं. लेकिन एक ओवर में 55 रन का रिकॉर्ड पहले कभी नहीं सुना.Alex Hales 'being punished way too much' - Shane Bond
इंग्लैंड के विस्फोटकक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के नाम यह बेहद अजीबो गरीब रिकॉर्ड दर्ज है. वह है एक ओवर में 55 रन बनाने का कारनामा कर चुके हैं. हेल्स ने 2005 में क्रिकेट आइडल टी-20 टूर्नामेंट के मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होने एक ओवर में 8 छक्के और 1 चौके की मद्द से 55 रन कूटे थे.Alex Hales accuses England of betrayal after being dropped | Sport | The Times
दरअसल, इस ओवर में गेंदबाज ने तीन गेंदे नो बॉल कर दी थीं. जिन पर हेल्स ने तीन बांउड्रीयां और लगा दीं. इस तरह से हेल्स ने इस औवर में 6,6,6,6,6,6,4,6,6 और 3 अतिरिक्त रन के साथ एक ओवर में 55 रन कूट दिये.Alex Hales copies Rashid in shunning first-class cricket | Daily Mail Online
इंग्लैण्ड की तरफ से शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज : एलेक्स हेल्स टी—20 में इंग्लैण्ड की तरफ से शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज है. उन्होने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 64 गेंदो में नाबाद 116 रनो की पारी खेली थी. जिसमें उन्होने 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे.

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *