यूएई में खेली जा रही टी-10 क्रिकेट लीग बुद्धवार की शाम विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम रही। गेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर नाबाद 84 रन ठोक डाले। गेल की इस तूफानी पारी की बदौलत टीम आबूधाबी ने मराठा अरेबियंस को 9 विकेट से हरा दिया।
आबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम खेले गए इस मैच में मराठा अरेबियंस मे अलिशान शराफु (33) हफीज़ (20) और शोएब मलिक 15 रन की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 रन बनाये।
🔥 SEALED WITH A SIX! 🔥
Chris Gayle ends on 84 not out from just 22 balls as he hammers his NINTH maximum of the evening 💥
Devastating hitting from the Universe Boss, who also struck six fours 💪
📺 Watch #AbuDhabiT10 👉 https://t.co/b55TRdqcHw pic.twitter.com/gSzKFkSUXI
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) February 3, 2021
जबाव टीम आबूधाबी ने गेल की तूफानी पारी के दम पर 5.3 ओवर में 9 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। गेल ने 22 गेंदो पर 381.22 की असाधारण स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाये। इस दौरान उन्होने 6 चौके और 9 गगनचुम्बी छक्के लगाए। गेल जिस अंदाज में खेल रहे थे उस से वह सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना सकते थे।
इस पूरे मैंच में 16 चौके और 14 छक्के लगे। गेल ने पारी के दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज सोमपाल कामी पर लगातार तीन छक्के औऱ चौके जड़ते हुए कुल 27 रन एकत्रित किए। गेल को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।