यूएई में खेली जा रही टी-10 क्रिकेट लीग बुद्धवार की शाम विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम रही। गेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर नाबाद 84 रन ठोक डाले। गेल की इस तूफानी पारी की बदौलत टीम आबूधाबी ने मराठा अरेबियंस को 9 विकेट से हरा दिया।

Imageआबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम खेले गए इस मैच में मराठा अरेबियंस मे अलिशान शराफु (33) हफीज़ (20) और शोएब मलिक 15 रन की बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 रन बनाये।

जबाव टीम आबूधाबी ने गेल की तूफानी पारी के दम पर 5.3 ओवर में 9 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। गेल ने 22 गेंदो पर 381.22 की असाधारण स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाये। इस दौरान उन्होने 6 चौके और 9 गगनचुम्बी छक्के लगाए। गेल जिस अंदाज में खेल रहे थे उस से वह सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना सकते थे।

Imageइस पूरे मैंच में 16 चौके और 14 छक्के लगे। गेल ने पारी के दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज सोमपाल कामी पर लगातार तीन छक्के औऱ चौके जड़ते हुए कुल 27 रन एकत्रित किए। गेल को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।