सलमान खान की फिल्म राधे के ट्रेलर ने सभी को हैरान करके रख दिया है. राधे: योर मो’स्ट वॉ’न्टेड भाई में धमाकेदार एक्शन के साथ-साथ सलमान खान यहां दिशा पाटनी से फ्लर्ट करते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि इसके अलावा सलमान खान ने ट्रेलर में ऐसा कुछ कर दिया है, जिसे उन्होंने कभी ना करने की कसम खाई थी.
फिल्म राधे के ट्रेलर में सलमान खान, एक्ट्रेस दिशा पाटनी को कि’स करते नजर आ रहे हैं. इस किस की आपको हल्की-सी झलक देखने को मिलेगी, लेकिन फिर भी फैंस के बीच इसे लेकर ख’ल’ब’ली मच गई है. शै’डो वाले इस सीन में दिशा खड़ी हैं और सलमान आकर उन्हें कि’स करते हैं.
राधे के ट्रेलर में दिशा पाटनी और सलमान खान
अब अगर आप सलमान खान के सच्चे फैन हैं, तो आप जानते होंगे कि सलमान खान ने सालों पहले पर्दे पर कभी कि’स ना करने की कसम खाई थी. सलमान हमेशा से कहते रहे हैं कि वह श’र्मी’ले व्य’क्ति’त्व के इंसान हैं, जो पर्दे पर इं’टि’मे’सी और कि’सिं’ग को सही नहीं मानते हैं. हालांकि अब इतिहास में पहली बार सलमान खान खुद कि’सिं’ग सीन देते नजर आए हैं.
Salman Bhai bhi Bigad gye #SalmanKhan #RadheTrailer pic.twitter.com/h5KapX7x6e
— Suhu 🇮🇳 (@suhubadshah_) April 22, 2021
फैंस इस सीन को लेकर हैरान हैं और यह सीन ध’ड़’ल्ले से वायरल हो रहा है. इस सीन के फोटोज और क्लिप्स को ट्विटर पर यूजर्स शेयर कर रहे हैं.
फिल्म भारत के गाने में दिया था ये सीन
बता दें कि इससे पहले सलमान खान और दिशा पाटनी को फिल्म भारत में साथ देखा गया था. भारत फिल्म के गाने स्लो मोशन में दिशा पाटनी ने सलमान खान को गाल पर कि’स किया था और उस सीन के बीच खूब चर्चे हुए थे. सलमान खान ने इसपर कहा भी था कि वह इस सीन को नहीं करना चाहते थे. इसे लेकर उन्होंने खूब बयान भी दिए थे.
कपिल शर्मा को बताई थी ये वजह
वहीं सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो पर बताया था कि उन्हें अं’ग्रे’जी फिल्मों को अपने परिवार के साथ देखने में असहज महसूस होता था, क्योंकि उन फिल्मों में कि’सिं’ग सीन आ जाते थे. ऐसे में उन्होंने पर्दे कि’सिं’ग सीन ना करने का फैसला किया था. हालांकि अब लगता है कि सलमान खान ने अपने फैसले को बदल लिया है.