को’रो’ना की बेकाबू होती रफ्तार के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजतक के खास कार्यक्रम में त्योहारों, धा’र्मि’क समारोहों को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि इंसान रहेगा तब ही आ’स्था व्यक्त कर पाएगा. इंसान से आ’स्था है, आ’स्था से इंसान नहीं है. रमजान समेत दूसरे त्योहारों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मनुष्य रहेगा तो आ’स्था रहेगी. चाहे कोई भी ध’र्मस्थल हो 5 से अधिक लोग इकट्ठा न हों.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथसीएम योगी ने आगे कहा कि इस मसले पर वह ध’र्म’गु”रु’ओं से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि कल परसों में सभी ध’र्म’गु’रु’ओं से इसपर चर्चा की जाएगी. हम उनसे अपील करेंगे. मनुष्य के जीवन को प्राथमिकता दी जाएगी. को’रो’ना के सं’क्र’म’ण को अगर रोकना है तो सख्ती का पालन करना होगा.

यूपी के सीएम ने कहा कि को’रो’ना वा’य’र’स सं’क्र’म’ण की दूसरी लहर पहले से ज्यादा ख’त’र’ना’क है. हमें पहली लहर का अनुभव है, इसीलिए हमने व्यापक रणनीति बनाई है. सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए त्योहार और पर्व मनाएं.

COVID-19 in Uttar Pradesh: Yogi Adityanath instructs to increase number of RT-PCR tests | योगी आदित्यनाथ ने कहा, रोजाना 50 फीसदी नमूनों की हो RT-PCR जांच - India TV Hindi Newsवहीं वैक्सीन पर जारी सियासत के बीच सीएम योगी ने कहा कि यूपी में वैक्सीन की कमी नहीं है. देश में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है. यूपी में 6 हजारों केंद्रों में वैक्सीनेशन चल रहा है. वैक्सीन की ब’र्बा’दी रोकने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.

वैक्सीन की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्लानिंग के स्तर पर राज्य सरकारों की शिथिलता के चलते यह समस्या आई होगी, नहीं तो वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. सीएम योगी ने कहा कि हमारा प्रयास है जितनी ब’र्बा’दी कम होगी, उतना ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी.

CM Yogi Adityanath order to limit the entry of devotees in Temple and Masjid | Uttar Pradesh में Corona का तांडव, हर घंटे 2 लोगों की मौत; 12,817 लोग संक्रमित | Hindi News, देशयूपी में ‘लॉक’डा’उ’न के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में लॉ’क’डा’उ’न की कोई जरूरत नहीं है. जहां 500 से ज्यादा मामले हैं या जहां 100 से ज्यादा केस प्रतिदिन आ रहे हैं, वहां नाइट क’र्फ्यू लगाया जाए. इस दौरान जरूरी चीजों की सप्लाई जारी रहे.

यूपी के सीएम ने बताया कि हमने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूल और कॉलेजों को 20 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है. क्लब और कोचिंग को बंद करने के लिए भी कहा है. इसके अलावा बंद सभागार में 50 से ज्यादा लोग और खुले में 100 से ज्यादा लोग एकत्रित ना हों. सभी के पास मास्क होना चाहिए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *