इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के आयोजन से पहले चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलमी होनी है। 18 फरवरी को सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमें इस आइपीएल के मिनी ऑक्शन में शामिल होगी। इस साल रिलीज किए गए कुछ खिलाड़ियों का नीलामी में बिकना मुश्किल लग रहा है। वहीं कुछ खिलाडी ऐसे हैं जो काफी महंगे बिका सकते हैं। आइये जानें-
1- शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर दोबारा वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। आगामी आईपीएल नीलामी में शाकिब काफी महंगी कीमत पर बिक सकते हैं।
2- मुजीब उर रहमान
अफगानिस्तान का यह हरफनमौला खिलाड़ी आगामी आईपीएल नीलामी अच्छी खासी रकम हासिल कर सकता है। मुजीब को हाल ही में आईपीएल टीम के द्वारा रिलीज किया गया है।
3- शाहरुख़ खान
भारत के इस स्टार खिलाडी ने हाल ही सम्पन्न हुई सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। शाहरुख खान लंबे शॉट्स खेलने में माहिर हैं।
4- एम मोहम्मद
एम् मोहम्मद ने तमिलनाडु की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद ने 4 विकेट हासिल किये थे।
5- रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को कायल कर दिया है। आपको बता दें हमानुल्लाह गुरबाज (127 रन, 127 गेंदें, 8 चौके और 9 छक्के) के शानदार शतक के दम पर अफगानिस्तान ने पहले वन-डे में आयरलैंड को 16 रन से हरा दिया। नीलामी में गुरबाज करोड़ों की कीमत पर बिक सकते हैं|