इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के आयोजन से पहले चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलमी होनी है। 18 फरवरी को सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमें इस आइपीएल के मिनी ऑक्शन में शामिल होगी। इस साल रिलीज किए गए कुछ खिलाड़ियों का नीलामी में बिकना मुश्किल लग रहा है। वहीं कुछ खिलाडी ऐसे हैं जो काफी महंगे बिका सकते हैं। आइये जानें-
1- शाकिब अल हसन

Ind vs Ban: Bangladesh former captain Shakib-Al-Hasan is in Calcutta, but if does such thing then... - Ind vs Ban: पूर्व बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन कोलकाता में, लेकिन अगर किए येबांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर दोबारा वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। आगामी आईपीएल नीलामी में शाकिब काफी महंगी कीमत पर बिक सकते हैं।
2- मुजीब उर रहमान

Mujeeb Ur Rahman continues to makes historyअफगानिस्तान का यह हरफनमौला खिलाड़ी आगामी आईपीएल नीलामी अच्छी खासी रकम हासिल कर सकता है। मुजीब को हाल ही में आईपीएल टीम के द्वारा रिलीज किया गया है।
3- शाहरुख़ खान

शाहरुख खान की तूफानी बैटिंग, 7वें नंबर पर उतरे और बरसाए चौके-छक्‍के, तोड़ा पार्थिव पटेल का सपनाभारत के इस स्टार खिलाडी ने हाल ही सम्पन्न हुई सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। शाहरुख खान लंबे शॉट्स खेलने में माहिर हैं।
4- एम मोहम्मद

Ranji Trophy: A score of 250 will be tough to chase: Mohammed - DTNext.inएम् मोहम्मद ने तमिलनाडु की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद ने 4 विकेट हासिल किये थे।
5- रहमानुल्लाह गुरबाज

Afgvsire 1st Odi: rahmanullah Gurbaz Century Leads Afghanistan To Victory Over Ireland - Afgvsire: गुरबाज का शतक, अफगानिस्तान ने पहले वन-डे में आयरलैंड को 16 रन से हराया - Amar Ujala Hindiअफगानिस्तान के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को कायल कर दिया है। आपको बता दें हमानुल्लाह गुरबाज (127 रन, 127 गेंदें, 8 चौके और 9 छक्के) के शानदार शतक के दम पर अफगानिस्तान ने पहले वन-डे में आयरलैंड को 16 रन से हरा दिया। नीलामी में गुरबाज करोड़ों की कीमत पर बिक सकते हैं|