कोविड-19 के बढते मामलों के चलते बहरीन की सरकार ने मस्जिदों मे नमाज़ पढ़ने पर रोक लगा दी है। सरकार ने यह फैसला सुप्रीम काउंसिल फॉर इस्लामिक अफेयर्स (SCIA) की धार्मिक राय और सुन्नी और जाफ़री बंदोबस्त निदेशालयों के समन्वय के आधार पर लिया है।

Image result for bahrain masjid covid 19

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बेहरीन मे कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते सरकार ने मंगलवार को ये ऐलान किया। 11 फरवरी से अगले दो हफ्तों तक मस्जिदे बैन रहेंगीं। इस दौरान मस्जिदों में नमाज के अलावा किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सकेगा।

Image result for bahrain masjid covid 19बेहरीन में मंगलवार को 660 रिकवरी और चार घातक घटनाओं के साथ-साथ COVID-19 के 759 नए मामले दर्ज किए गए। अब तक देश से 6,131 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जिनमें से 46 की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुक्रवार की महत्वपूर्ण प्रार्थनाओं के बारे में बोलते हुए, जिसमें उपदेश दिया गया था, मंत्रालय ने कहा कि वे सीमित संख्या में उपासकों के साथ अहमद अल फतेह इस्लामिक सेंटर से लाइव प्रसारित होते रहेंगे।