कराची में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम 378 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए फवाद आलम ने 109 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा अज़हर अली ने 51 और फहीम अशरफ ने 64 रन बनाये। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान ने 154 रन की बढ़त हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 220 रन पर सिमट गई थी।
यासिर शाह ने खेली तूफानी पारी : 11वें नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे यासिर शाह ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 4 चौको और एक छक्के की मदद से 37 गेंदो पर 38 र बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102 से अधिक रहा। यासिर ने नोमान अली (24) के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 63 गेंदो पर 55 रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका की तरफ से कैगीसो रबाडा और केश्व महाराज ने 3-3 विकेट लिये। लुंगी नगीदी और नोर्त्से ने 2-2 विकेट अर्जित किए।
रबाडा ने 200 विकेट पूरे किएः साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। रबाडा ने पहली पारी में पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। रबाडा ने अपने 44वे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे तेज गेंदबाज बन गये हैं।