दिग्गज सूचना तकनीक कंपनी वि,प्रो के संस्थापक अज़ीम प्रेमजी ने प,रोपकारियों की सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया है. प्रेमजी एक दिन में 22 करोड़ रुपये और एक साल में 7904 करोड़ रुपये ,दान करने वाले वित्तीय वर्ष 2020 में सबसे दा,नवीर भारतीय बन गए हैं.

अज़ीम प्रेमजी की जीवनी - Azim Premji Biography in Hindiहुरून रि,पोर्ट इंडिया और ए,डेलगिव फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमजी ने एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव ना,डर को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है, जो इससे पहले प,रोपकारियों की लिस्ट में शीर्ष पर चल रहे थे. नाडर ने वित्त वर्ष 2020 में 795 करोड़ रुपये दा,न किए, जबकि इससे एक साल पहले उन्होंने 826 करोड़ परो,पकार पर खर्च किए थे.

अजीम प्रेमजी क्यों हैं बेहद खास, बेशकीमती और सच्चे 'भारत रत्न' | Zee Business HIndiप्रेमजी ने इसे पहले यानी वित्त वर्ष 2018-19 में महज 426 करोड़ रुपये दा,न पर खर्च किए थे. लेकिन, इस साल उन्होंने सारे रिकॉर्ड तो,ड़ दिए और भारतीय उ,द्यमियों की तरफ से किए गए दा,न को वित्त वर्ष 2020 में 175 फीसदी बढ़ाते हुए 12,050 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया. अजीम प्रेमजी एंडो,मेंट फं,ड के पास वि,प्रो के प्र,मोटर्स में करीब 13.6 फीसदी हिस्सेदारी है और यह फंड प्र,मोटर के हिस्से के तौर पर मिलने वाली अपनी पूरी रक,म लेने का अधिकार रखता है.

Azim Premji corona contribution: कोरोना की लड़ाई में अजीम प्रेमजी ने दान किए 50000 करोड़, क्या है सच्चाई? - azim premji donates 50 thousands crore for coronavirus fight, know the reality | Navbharat Timesसबसे अमीर भारतीय और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दा,नवीर भारतीयों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने वित्त वर्ष 2018-19 में 402 करोड़ रुपये दा,न देने के मुकाबले वित्त वर्ष 2020 में 402 करोड़ रुपये प,रोपकार पर खर्च किए हैं.

Wipro chairman Azim Premji donates Rs 52,750 crore to his foundation - अजीम प्रेमजी ने दान किए 52,750 करोड़ रुपये, अब तक 145,000 करोड़ रुपये कर चुके हैं दानविप्रो कंपनी की प्र,तिद्वं,द्वी इं,फोसिस के तीनों सह सं,स्थापक भी दा,नवीरों की सूची में शामिल हैं. इनमें नं,दन नी,लेकणि ने 159 करोड़ रुपये, गोपाल कृ,ष्णन ने 50 करोड़ रुपये और ए,सडी शिबूलाल ने 32 करोड़ रुपये दा,न पर खर्च किए. हालांकि, को,रोना वा,यरस सं,क्रमण से ल,ड़ने के लिए दिए गए दा,न में टाटा संस ने 1500 करोड़ रुपये के साथ सभी को पीछे छोड़ दिया.

अजीम प्रेमजी बने सबसे बड़े दानवीर, हर दिन 22 करोड़ रुपये किए दान, जानें कहां हैं टाटा-शिव नाडरउनके बाद इस सूची में भी प्रेमजी 1125 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि अडानी ने 510 करोड़ रुपये का दा,न दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आ,ह्वान पर गठित पीएम-के,यर्स फंड में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 500 करोड़ रुपये, टाटा संस ने 500 करोड़ रुपये और आदित्य बिड़ला ग्रुप ने 400 करोड़ रुपये का दा,न दिया है.

अजीम प्रेमजी ने 53,000 करोड़ के शेयर दान किए,दूसरी तरफ देशभक्त माल्या,चोकसी,छोटा मोदी,और ललित मोदी फरारप,रोपकारी उद्यमियों के दा,न से सबसे ज्यादा फायदा शिक्षा क्षेत्र को हुआ, जहां प्रेमजी और ना,डर के ने,तृत्व में 90 प,रोपकारियों ने 9324 करोड़ रुपये का दा,न दिया. इसके बाद 84 दा,नदा,ताओं ने स्वास्थ्य से,वाओं के लिए और 41 दा,नदाताओं ने आ,पदा राहत व पु,नर्वास कार्यक्रम के लिए दा,न दिया.

(साभार)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *