शुक्रवार का दिन बीतने को ही था कि सोशल मीडिया पर एक मुद्दे को लेकर ह’ल’च’ल मच गई है. ह’ल’च’ल मची है इस बात पर कि वर्तमान में सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म- फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम डाउन हो गए, जिसके चलते लोग इन प्लेटफॉर्म पर कुछ भी मैसेज नहीं कर पा रहे थे. इसे लेकर शुरुआत में लोगों को लगा कि उनके ही फोन में कोई दिक्कत आ रही होगी. लेकिन अब धीरे-धीरे जब बाकी लोगों ने भी मैसेज करने में आ रही दिक्कतों को लेकर ट्विटर पर लिखना शुरू किया तो सबको धीरे-धीरे पता चलने लगा है कि केवल उन्हीं के साथ नहीं बल्कि बाकी लोगों के साथ भी इन प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही है. इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की जो प्रतिक्रिया आ रही हैं, उसे देखा जा सकता है:-
वॉट्सऐप डाउन होने पर एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है कि- वॉट्सऐप डाउन होते ही यूजर्स किस तरह डाटा ऑन-ऑफ करने लगे-
Whatsapp guys turning off and on data…
Restart phone….😂😂#whatsappdown pic.twitter.com/oI98qasuRq— Sʜiɓiŋ Ð ᴺᵒ ᴳᵘᵗˢ ᴺᵒ ᴳˡᵒʳʸ (@im_shibin_d) March 19, 2021
एक और यूजर ने वॉट्सऐप और टेलीग्राम के कंपटीशन पर मीम बनाते हुए लिखा कि वॉट्सऐप के डाउन हो जाने पर टेलीग्राम के मालिक कैसे फील कर रहे होंगे-
Telegram owners after seeing WhatsApp and Instagram down#whatsappdown 😂 https://t.co/RAYQQHctXF
— kosaksi Pasa Pughazh😎🔥 (@pughazh58_2) March 19, 2021
चूंकि वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर भी अब फेसबुक की ही ओनरशिप है इसलिए तीनों में दिक्कत एक साथ आई, लेकिन ट्विटर के साथ ऐसा नहीं है. इसलिए लोग फेसबुक की ओनरशिप वाले इन तीनों प्लेटफार्म के बारे में आ रही दिक्कत के बारे में बताने के लिए ट्विटर पर रुख करने लगे. इसे लेकर एक यूजर ने एक फेमस मीम शेयर किया है जिसमें यूजर्स ट्विटर की तरफ प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने यूजर्स को देखकर हैरान हो रहे हैं.
Every person when Instagram and WhatsApp stops working:#instagramdown 🙂#whatsappdown pic.twitter.com/nFO3Gfw4s1
— Darshan Rajput (@Darsh7122) March 19, 2021
एक यूजर ने इंटरनेट मैसेंजर से पहले के यानी टेक्स्ट मैसेजिंग के जमाने की याद दिलाते हुए लोगों से पर्सनल नंबर मांगना शुरू कर दिया. इन्होने लिखा कि यही मौका है कि टेक्स्ट मैसेज के लिए तो नंबर दे दो. शायद इसे ही सही अर्थों में कहते हैं- आपदा में अवसर तलाशना
यही मौका है टेक्स्ट मैसेज के लिए तो नंबर दे दो 😍#whatsappnotworking
— abhishek (अभिषेक) (@abhikm_qaafila) March 19, 2021
अब इस पूरे डाउन को लेकर व्हाट्सएप्प ने भी ट्विटर पर आकर बता दिया है कि कुछ पल के लिए दिक्कत आई थी लेकिन अब सब सही हो गया है. व्हाट्सएप्प ने लिखा है कि ‘आपके धैर्य के लिए शुक्रिया, ये 45 मिनट का मसला था, लेकिन अब हम वापस आ गए हैं.’
Thanks for your patience, that was a long 45 minutes but we are back! #WhatsAppDown
— WhatsApp (@WhatsApp) March 19, 2021
फिलहाल इन प्लेटफॉर्म्स पर आ रहे डाउन की समस्या सुलझ गई है. आप आराम से अपने चहेतों को मैसेज और वीडियो कॉल कर सकते हैं.