बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उनकी फिल्म रिलीज होने से पहले ही हिट हो जाती है. आज हम आपको बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के घर के अंदर की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के लिये फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं.
सलमान रियल लाइफ में शानदार जीवन शैली जीते हैं. सलमान खान मुंबई में सुंदर समुद्र के सामने एक शानदार फ्लैट के मालिक हैं. सलमान खान अपने परिवार के साथ बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहते हैं.
हालांकि यह एक बहुत बड़ी जगह नहीं है. अभिनेता ने सुनिश्चित किया है कि इसमें अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं हैं. सलमान खान के माता-पिता और उनके छोटे भाई उनके साथ अपार्टमेंट साझा करते हैं.
परिवार इस घर में हर त्योहार और अवसर को बड़े धूम-धाम से मनाता है. यह घर सलमान खान के दिल के बहुत करीब है. वह यहां अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना समय बिताना पसंद करते हैं.
देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक होने के बावजूद सलमान खान अपने उसी पुराने घर में रहते हैं. जबकि अन्य अभिनेताओं ने शानदार बंगलों में निवेश किया है. वहीं सलमान इस पुराने घर में रहना पसंद करते हैं.
सलमान खान और उनके परिवार के पास मुंबई के उपनगर पनवेल में 150 एकड़ का एक फार्म हाउस भी है. जहां वह अक्सर समय बिताने जाते हैं. लॉकडाउन के दौरान का समय सलमान ने यहीं पर गुजारा था. फार्म हाउस में एक जिम और एक स्विमिंग पूल है.
सलमान खान के घर की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने माता-पिता के साथ बैठे दिखाई डे रहे हैं. तस्वीर में पीछे की तरफ एक तस्वीर लगी हुई है जिसमें अलग-अलग ध’र्म की निशानियाँ दिखाई डे रही हैं. दरअसल, सलमान खान के घर में सभी ध’र्मों को मानने वाले सदस्य हैं और यही कारण है कि उनके घर में हर ध’र्म को इ’ज्ज’त दी जाती है.
(साभार)