इंग्लैड के मोईन अली इन दिनों आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी की मोईन से पहले उनके एक भाई भी इंग्लिश टीम का हिस्सा रह चुके है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज़ गेंदबाज कबीर अली है. दरअसल कबीर अली, मोईन अली के चचेरे भाई है. दोनो भाई कांउटी में वर्कस्टशायर के लिए एक साथ खेल चुके है.
कभी इंग्लैंड के स्ट्राइक बॉलर थे कबीर
कबीर अली 2003 से 2006 तक इंग्लिश टीम का हिस्सा रह चुके है. राइट हैंड तेज़ गेंदबाज कबीर ने इस दौरान मैच तो ज्यादा नहीं खेले लेकिन उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. 2005 चैम्पियन ट्रॉफी में तो वे टीम के स्ट्राइक बॉलर रहें. कबीर ने 14 वनडे मैच में 20 विकेट हासिल किए है. उन्होने इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेला है जिसमे उन्हे 5 विकेट मिले है.
ये है मोईन का तीसरा भाई
कबीर अली के अलावा मोईन अली का एक और भाई है, नाम है कादिर अली. लिस्टरशायर के लिए क्रिकेट खेलने वाले कादिर उनके सगे भाई है, वह मोईन 4 साल बड़े है. दांए हाथ शानदार बल्लेबाजो में शुमार कादिर लिस्टशायर के अलावा ग्लूस्टरशायर और वर्कविस्टरशायर के लिए खेल चुके है.