भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी की मेजबानी में हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली. यह लगातार दूसरा मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉ,र्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में मा,त दी.
इस जीत में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम योगदान दिया. इस दौरे पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले सिराज ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. ब्रिसबेन में मिली जीत का जश्न यहां हैदराबाद के साथ-साथ पुरे देश में भी मनाया गया.
जहीर, पठान और मुनाफ के बाद भारतीय टीम के विश्वस्तरीय गेंदबाज की प्रतीक्षा कर रही थी. सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर इन सभी को पीछे छोड़ दिया है. हैदराबाद के गेंदबाज सिराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके क्रिकेट करियर की पहली कमाई 500 रुपए थी. सिराज ने कहा था, ‘एक क्लब का मैच था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे.
मैंने इस टी 20 मुकाबले में 20 रन देकर 9 विकेट लिए. मेरे मामा इससे बहुत खुश हुए, क्योंकि हम मैच जीतने में सफल रहे। मामा ने मुझे इनाम के तौर पर 500 रुपये दिए थे. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के वि,रुद्ध शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया.