पाकिस्तान की राजनीति में काफी लंबे समय से महिलाओं की भागीदारी रही है. एक इस्लामिक देश होने के बावजूद भी राजनीति में भागीदारी को लेकर पाकिस्तानी महिला नेताओं को सराहा जाता है. हालांकि, एक और वजह है, जिसके लिए पाकिस्तानी महिला नेताओं की तारीफ होती है. दरअसल, ये वजह है उनकी खूबसूरती, जिसमें वह बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती नजर आती हैं. ऐसे में आइए पाकिस्तान की 5 खूबसूरत महिला नेताओं के बारे में जाना जाए.

Hina Rubani Khar

हिना रब्बानी खार सबसे कम उम्र की और पहली पाकिस्तानी महिला विदेश मंत्री रह चुकी हैं. खार विभिन्न मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वह अपनी प्रतिभा के अलावा अपनी शैली और सुंदरता के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं.

Kashmala Tariqकशमाला तारिक को उनके साहसिक राजनीतिक रुख के लिए जाना जाता है. तारिक पंजाब प्रांत के लिए महिला आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य रह चुकी हैं. वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग से आती हैं. उन्हें दो बार संसद सदस्य के रूप में चुना गया. वह महिला अधिकार के कामों में सक्रिय रहती हैं.

Hina Parvez Butt

हिना परवेज बट्ट पाकिस्तानी महिला राजनेता होने के साथ-साथ एक उभरती हुई डिजायनर भी हैं. वह लाहौर यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडेलिस्ट ग्रेजुएट हैं. उनके राजनीति में आने के पीछे का मकसद पाकिस्तान से सभी घरेलू मुद्दों जैसे बा’ल विवाह और घरेलू हिं’सा को खत्म करना है.
सासुई पालिजो एक युवा लिबरल राजनेता और पाकिस्तानी पत्रकार हैं. वह एक सिंधी पाकिस्तानी राजनेता हैं जो पीपीपी से संबंधित हैं. पालिजो अपनी सिंधी सुंदरता के चलते लोगों के बीच खासा प्रसिद्ध है.

Maryam Nawazमरियम नवाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं. वह देश की राजनीति में काफी सक्रिय हैं और पाकिस्तान की राजनीति में वह मुख्य चेहरा हैं. उनकी गिनती पाकिस्तानी की सबसे खूबसूरत महिलाओं में होती है. उन्हें अक्सर ही इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोलते देखा जाता है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *