हाशिम अमला की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है.

साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ अपने उत्तम व्यहवार के लिए भी जाने गए. अमला के नाम वनडे में सबसे तेज दो, तीन, चार, पांच, छह, सात और आठ हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हैं.

अमला की निजि जिंदगी कभी भी लाइम लाइट का हिस्सा नहीं रही. वह मजहबी कामों में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं. हांलकी उन्हे मज़हबी होने की वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ा है. आज हम उनकी कुछ तस्वीरों के जरिये बताएंगे कि अमला एक अच्छे क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं.Hashim Amla HD Pictures, Images and Stock Photos - SportsGalleries.Net1. अपने बेटे के साथ हाशिम अमला. अमला का परिवार लाइम लाइट से दूर रहता है.
Pin on Cricketers Spouse, Wife and Children
2. हाशिम अमला की जोजा सुमैय्या अमला. अमला वाइफ किसी भी तरह की दिखावे की जिंदगी से दूर रहती हैं.The Tribune, Chandigarh, India - Sports Tribune
3. अमला का खाना पीना बेहद सिंपल हैं. वह मैदान ज्यादतर फलों का ही सेवन करते हैं.Vajra on Twitter: "I was always curious to see hashim amla without beard and so here is his pic(init cricket days) (middle person).... http://t.co/xwpKs2a3Yk"
4. हाशिंम अमला की उस वक्त की तस्वीर जब वह अंडर 19 के कप्तान थे. क्रिकेट के शुरूआती दिनों में अमला को अपनी जर्सी पर शराब को लोगो न लगाने की वजह से 300 डॉलर का जुर्माना देना पड़ा था.Latest and Authentic news about Hashim Amla, Cricket, South Africa, 2021
5. हाशिम अमला मैदान पर हमेशा बैठकर ही पानी पीते हैं.ESPNcricinfo on Twitter: "Amla and De Kock push South Africa to a 212-run lead at stumps on day 2 in Jo'burg, a series sweep on the cards? https://t.co/FF6W89oLFl #SAvPAK… https://t.co/9lrFqYV8KW"
6. वह सिर्फ खुद ही बैठकर पानी नहीं पीते बल्कि साथी खिलाड़ियों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं.Hashim Amla does not wear a Castle Logo? - Facts Analysis - Hoax Or Fact
7. अमला ने कभी भी अपनी जर्सी पर साउथ अफ्रीकी टीम की स्पांसर कंपनी कैस्टल का लोगो अपनी जर्सी पर नहीं लगाया. इसके पीछे वजह है क्योंकि कैस्टल एक शराब क्पनी हैं और इस्लाम धर्म में शराब बैन है.Just Cricket: Hashim Amla in Mosque
8. क्रिकेट के बाद अमला मस्जिद और मजलिसों में समय गुजारते हैं.No photo description available.
9. खाली समय में अमला कुरान शरीफ पढते हैं.
Long Read | The meaning of Hashim Amla : New Frame
10. हाशिम अमला एक धार्मिक व्यक्ति हैं. लेकिन वह दूसरे धर्मों का भी सम्मान करते हैं. ये तस्वीर 2006 की है जब अमला भारत दौरे पर आए थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *