बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन दुनिया की खूबसूरत एक्ट्रेस मे से है उन्होंने अपनी खुबसुरती और एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में तो अपनी जगह बनाई ही है और साथ ही वे विदेश में भी काफी मशहूर है ।
ऐश्वर्या की खूबसूरती की चर्चा देश विदेश में होती रहती है पर क्या आपको मालूम है ऐश्वर्या की पुरे विश्व में पांच हमशक्ल महिलाये है आप अगर ऐसा सोचते है की पुरे दुनिया में कोई ऐसा खूबसूरत नहीं है तो यह गलत है ।
आज हम आपको ऐश्वर्या राय बच्चन की इन पांच हमशक्ल महिलाओ की फोटोज दिखाते है ।
सबसे पहला नाम है आमना इमरान ये बिल्कुल दिखने में ऐश्वर्या जैसी है वे पाकिस्तान में रहती है और दिखने में ऐश्वर्या की हमशक्ल हैआमना मेडिकल प्रोफेशन में है ।उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है और लोगो ने उन्हें ऐश्वर्या का हमशक्ल बतया है आमना ने अपने इंटरव्यू में बतया की उनके पिता पास्किस्तानी है पर उनके पिता के माता पिता भारतीय थे ।
माहलाघा जवेरी ईरान को ऐश्वर्या का हमशक्ल कहा जाता है वे एक मॉडल है माहलाघा जवेरी ईरान की आंख्ने ग्रे कलर की है और उनका चेहरा काफी हद तक ऐश्वर्या राय की तरह है साल 2019 में वे भारत आई थी और एक मंदिर की सामने उन्होंने फोटो लेकर पोस्ट किया थी । तब से उनकी फैन फोल्लोविंग काफी बड़ गई थी । इंट्राग्राम पर उन्हें 3000000 से भी ज्यादा लोग फॉलो कर रहे है ।
अमृता सोशल मीडिया स्टार है उनकी खूबसूरती की चर्चा काफी हुए थी । अमृता की तोलना ऐश्वर्या राय से की गई थी । अमृता ने ऐश्वर्या की फिल्म का एक सीन रीक्रिएट किया था उनका यह विडिओ काफी तेजी से वायरल हुआ था और अमृता की काफी तारीफ हुए थी ।
मानसी नायक मराठी एक्ट्रेस है ।इनका चेहरा काफी हद तक ऐश्वर्या जैसा है लोग इन्हे ऐश्वर्या का हमशक्ल भी मानते है सोशल मीडिया पर इन्हे काफी पसंद किया है ।अगर आप मानसी नायक को देखेंगे तो आपको नहीं लगेगा की आप ऐश्वर्या को नहीं बल्कि किसी और को देख रहे है मानसी ने कुछ समय पहले ही ऐश्वर्या का जोधा अकबर वाला लुक रीक्रिएट किया था । मानसी की यह फोटो काफी वायरल हुए थी ।
स्नेहा उल्लाल को पहली बार फिल्म लकी मे देखा गया था । उन्हें सलमान खान ने अपनी फिल्म में हेरोइन का रोल दिया था । जब लोगो ने उन्हें देखा तो वे देखते ही रह गए । स्नेहा उल्लाल दिखने में बिल्कुल ऐश्वर्या जैसी है पर ऐश्वर्या जैसा दिखने की बावजूद ये इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पाई और इनकी फिल्मी फ्लॉप होती रही । इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने पर स्नेहा ने इंडस्ट्री को छोड़ दिया ।
साभार