2011 का विश्वकप भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे यादगार रहा. 83 विश्वकप की जीत के 28 साल बाद टीम इंडिया ने फिर से विश्व चैंम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया था.
इस विश्वकप को लेकर बहुत सी यादें रही और कई खास बातें भी. भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे एमएस धोनी का फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ लगाया गया फिनिशिंग सिक्सर शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल सकता है.लेकिन क्या आप जानते हैं धोनी ने जिस बैट से वह छक्का लगाया था उसकी कीमत क्या रही होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी के इस बल्ले को ग्लोबल शेयर एंड सिक्योरिटी लिमिटेड नामक कंपनी ने 161,295 डॉलर (तकरीबन 1 करोड़ 20 लाख) से ज्यादा कीमत देकर खरीदा था. इस बैट के नाम सबसे महंगे बैट का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
इंग्लिश विलो पेड़ की लकड़ी से बने इस तरह के बैट की डिमांड सबसे ज़्यादा होती है. इस लकड़ी से बने बैट की औसतन कीमत 4000 से 8000 रुपये तक होती है। विलो पेड़ की लकड़ी से बना सबसे महंगा बैट Gray Nicolls Legend का है, जिसकी कीमत तकरीबन 98,000 रुपये है.