ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में सिराज ने अहम योगदान दिया. इस युवा खिलाडी ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया. सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही. जीत के बाद भारत वापस आने पर शानदार स्वागत हुआ. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 31 जनवरी को अपने कार्यक्रम “मन की बात” में देश को संबोधित करते हुए ऑस्ट्रेलिया से जीत कर लौटी भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की है. प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी युवा भारतीय खिलाड़ियों की क्लास और क्रिकेटिंग कैरेक्टर की तारीफ़ कर चुके हैं.
रविवार को मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि
Thank you so much 🙏🏻 to Honourable Prime minister for appreciating the performance of the Indian cricket team in australia. Keep supporting us and we are proud to be a part of Indian Cricket Team🇮🇳🇮🇳 #TeamIndia #MannKiBaat https://t.co/bkKQ1X12SS
— Mohammad Shami (@MdShami11) January 31, 2021
इस महीने क्रिकेट की पिच से भी हमें बहुत अच्छी ख़बर मिली. हमारी क्रिकेट ने शुरु में हुई तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा कर सीरीज़ जीती. हमारे क्रिकेटर्स की मेहनत और टीम वर्क वाक़ई में सबको प्रेरित करने वाला है. पीएम मोदी जी ने भारतीय युवा क्रिकेटर्स की जमकर तारीफ की. उनकी इस तारीफ के बाद शमी ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की सराहना करने के लिए माननीय प्रधान मंत्री को बहुत बहुत धन्यवाद. हमारा समर्थन करते रहें और हमें भारतीय क्रिकेट टीम का एक हिस्सा बनने पर गर्व है.