भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी पठान भाइयो के घर शादी का माहौल बना हुआ हैं और ये किस्सा उनकी बहन शगुफ्ता के निकाह का है| उनके भाइयों यूसुफ और इरफान पठान मेहंदी समारोह में डांस करते हुए नज़र भी आये|
उन्होंने इस समारोह का भरपूर आनंद लिया और उनके प्रशंसकों ने भी इन दोनों भाइयो के डांस का आनंद लिया| इरफान ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के साथ अपने डांस की एक तस्वीर पोस्ट भी की जो प्रशंसकों को बहुत पसंद भी आई|उनकी बहन की शादी उनके निवास स्थान बड़ौदा में हुई|
इस समारोह में क्रिकेट बिरादरी से उनके कुछ दोस्त उपस्थित रहे है| अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों, घरेलू खिलाड़ियों और फिल्म उद्योग के साथ-साथ प्रशासन के हाई प्रोफ़ाइल मेहमानों के भी इस अवसर उपस्थित होने आए|
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे प्रिंस नरुला और युविका के भी इस अवसर पर उपस्थित होने की संभावना है| वीवीएस लक्ष्मण पार्थिव पटेल पियूष चावला और जम्मू-क,श्मीर क्रिकेटर परवेज रसूल भी आमंत्रितकर्ताओं में शामिल हैं|
अनुभवी बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी, जिनका पठान भाइयों के बहुत ही अच्छा सम्बन्ध हैं ने भी प्रोग्राम में शिरकत की| इरफान ने यूसुफ के साथ समारोह में डांस की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं|