यूसुफ पठान ने छक्कों की बारिश कर धोनी की टीम के जबड़े से छीनी जीत

यूसुफ पठान ने कुछ समय पहले क्रिकेट से सन्यास लिया. यूसुफ पठान भारतीय टीम के एक शानदार खिलाड़ी रहे और इनके द्वारा खेली गयी तूफानी पारियां दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रही. यूसुफ पठान के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

दरअसल यूसुफ पठान के द्वारा आईपीएल 2008 के फ़ाइनल मैच में खेली गयी आतिशी पारी को ईएसपीएन क्रिक इन्फो के द्वारा सबसे महान पारी का ख़िताब दिया गया है. साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन की शुरुआत हुई थी, जिसमें यूसुफ पठान राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से टूर्नामेंट में खेले थे.

फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब जीता था. इस फाइनल में यूसुफ ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. गेंदबाजी के अलावा यूसुफ ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 गेंदों पर 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके भी जड़े थे.

यूसुफ के इसी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया था. चेन्नई की तरफ से पार्थिव ने 38 रन, रैना ने 43 रन और धोनी ने नाबाद 29 रन की पारी खेली थी.

यूसुफ पठान ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को रॉयल्स जीत दिलाई थी. 13 साल बाद पठान की इस पारी को सर्वश्रेष्ठ पारी का दर्जा ईएसपीएन के द्वारा दिया गया है.