आईपीएल के आगाज से पहले विंडीज के रहस्यमयी गेंदबाज Sunil Narine (सुनील नारायण) ने एक मैच में हैरान करने वाली गेंदबाजी की है. Sunil Narine (सुनील नारायण) ने मैच में 7 ओवर फेंके, जिसमें सभी मेडन रहे. इस दौरान विंडीज गेंदबाज Sunil Narine (सुनील नारायण) ने 7 विकेट भी चटका डाले.

वेस्टइंडीज़ में खेले जा रहे एक लोकल टूर्नामेंट में Sunil Narine (सुनील नारायण) ने यह कारनामा किया. क्वीन्स पार्क क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए सुनील नरेन ने क्लार्क रोड यूनाइटेड के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. Sunil Narine (सुनील नारायण) के इस कमाल की वजह से ही विरोधी टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 76 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

Sunil Narine (सुनील नारायण) की घातक गेंदबाजी

सुनील नरेन ने मैच में 7 ओवर में 7 विकेट लिए और एक भी रन खर्च नहीं किया. Sunil Narine (सुनील नारायण) के अलावा शॉन हैकलेट ने 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. क्लार्क रोड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का स्कोर 21 रन था. इस मैच में क्वीन्स पार्क की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 192 रनों की बढत हासिल कर ली है.

Sunil Narine (सुनील नारायण) का आईपीएल करियर

34 साल के सुनील नरेन को आईपीएल का मिस्ट्री बॉलर कहा जाता है. सुनील ने अभी तक आईपीएल करियर में कुल 148 मैच खेले हैं. आईपीएल में इनमें सुनील नारायण के नाम 152 विकेट दर्ज हैं. सुनील नरेन ने 7 बार आईपीएल में 4 विकेट और एक बार पांच विकेट झटके हैं.

Sunil Narine (सुनील नारायण) का अन्तर्राष्ट्रीय करियर

इंटरनेशनल में Sunil Narine (सुनील नारायण) ने वेस्टइंडीज़ के लिए 6 टेस्ट में 21 विकेट, 65 वनडे में 92 विकेट और 51 टी-20 में 52 विकेट निकाले हैं. आईपीएल 2023 में सुनील कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते नज़र आएंगे.