Vijay Hazare Trophy 2023: भारत में खेली जा रही विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) का दूसरा राउंड 25 नवंबर को खेला गया. दूसरे दिन तीन मुकाबलों में बारिश के कारण पूरा खेल नहीं हुआ और VJD नियम से मैचों के नतीजे सामने आये. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मुकाबलों पर-

कर्नाटक vs उत्तराखंड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले गये मैच में कर्नाटक ने पहले खलेते हुए 50 ओवर में 284/6 का स्कोर बनाया. मैच (Karnataka vs Uttarakhand, Round 2, Group C) में कर्नाटक की तरफ से देवदत्त पडीक्कल ने 5 छक्के जड़ते हुए 117 रनों की पारी खेली. वहीँ मनीष पांडे ने 40 गेंद पर 4 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 56 रन बनाये. जवाब में उत्तराखंड पूरे ओवर खेलकर 232/9 का ही स्कोर बना पाई. उत्तराखंड के लिए युवराज चौधरी ने 13 रन, कुनाल ने 98 रन और जीवनजोत ने 46 रन बनाये.

गुजरात vs राजस्थान

मुकाबले (Gujarat vs Rajasthan, Round 2, Group D) में पहले खेलते हुए गुजरात की टीम 29 ओवर में ही ऑलआउट हो गई और सिर्फ 128 रन बोर्ड पर लगा सकी. जवाब में राजस्थान ने 28.4 ओवर में 129/5 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की. मुकाबले में राजस्थान के दीपक चाहर ने 41 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये. खलील ने दो विकेट लिए। राजस्थान के लिए दीपक हुडा ने सबसे अधिक 76 रन बनाए.