सरफराज के छोटे भाई मुसीर खान ने बड़ा कारनामा कर दिया है. एक तरफ जहाँ बड़ा भाई जो भी करता वो बल्ले से किया-धरा होता है. वहीं सरफराज के छोटे भाई मुशीर का जलवा गेंद और बल्ले दोनों से देखने को मिला है. सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने बतौर ऑलराउंडर भारत की अंडर 19 टीम के लिए झंडे गाड़ने का काम किया है. अंडर 19 में खेल रहे मुशीर का धमाकेदार ऑलराउंड खेल साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर देखने को मिला है.

दरअसल, भारत की अंडर 19 टीम उदय शरण की कप्तानी में इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर एक ट्राई सीरीज खेल रही है. फिलहाल तो टीम इंडिया वहां पर ट्राई सीरीज खेल रही है, जो कि अपने अंतिम पड़ाव पर है. हालाँकि इस त्रिकोणीय सीरीज के खत्म होते ही वहीं पर (अफ्रीका में) आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. सरफराज खान के छोटे भाई यानी मुसीर ट्राई सीरीज और अंडर 19 वर्ल्ड कप दोनों में ही भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके है.

फिलहाल गेंद और बल्ले के साथ सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का दमखम ट्राई सीरीज में 6 जनवरी को मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में देखने को मिला. मुसीर ने इस मुकाबले में केवल 38 रन देते हुए सबसे अधिक 5 विकेट लिए. इसके अलावा जब रनचेज की बारी आई तो बल्ले से 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. नतीजा ये हुआ कि भारत ने मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से पराजित कर दिया. यकीनन, सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर के इस प्रदर्शन पर कप्तान उदय शरण को बड़ा नाज हुआ होगा.