क्रिकेट के यूँ ही अनिश्चिताओं का खेल नहीं कहा जाता है. इस खेल में आख़िरी गेंद तक मैच का पासा पलट जाता है. ऑस्ट्रेलियाई में खेले गए एक घरेलू मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां आख़िरी ओवर में टीम जीत के लिए 4 रन हीं बना सकी, इसके उलट टीम ने अपने 5 विकेट भी गँवा दिए.
महिलाओं की घरेलू सीरीज के फाइनल में साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया की टीमें आमने–सामने थीं. मुकाबला शनिवार को होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेला जा रहा था.
आखिरी ओवर में साउथ ऑस्ट्रेलिया को 4 रन चाहिए थे. उसके 5 विकेट भी बचे थे, लेकिन सारे विकेट गिर गए और तस्मानिया एक रन से मुकाबला जीत गई.
अंतिम ओवर का रोमांच
इस मैच में तस्मानिया की ओर से अंतिम ओवर में गेंदबाज़ी करने आईं साराह कोयटे ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लिए. इस ओवर में दो रन आउट समेत कुल 5 विकेट गिरे.
पहली गेंद: कोयटे ने ओवर की पहली गेंद पर एनी ओ‘नील को बोल्ड किया.
दूसरी गेंद: बल्लेबाज ने एक रन लिया.
तीसरी गेंद: साउथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तान जेम्मा बार्स्बी क्रीज से आगे निकल आईं और विकेटकीपर ने स्टंपिंग कर दी.
चौथी गेंद: बल्लेबाज अमांडा–जेड वेलिंगटन ने सीधा शॉट मारा. गेंद कोयटे के हाथ से टकराकर स्टंप में जाकर लगी. नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी बल्लेबाज रन आउट हो गईं.
पांचवीं गेंद: कोयटे ने इनस्विंगर पर एला विल्सन को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
छठी गेंद: साउथ ऑस्ट्रेलिया को तीन रन चाहिए थे, लेकिन टीम एक रन ही बना सकी और बैटर अनेसु मुशंगवे भी रन आउट हो गई.
One of the wildest finishes to a cricket match condensed down to a minute.
You're welcome #WNCLFinal pic.twitter.com/97hUMPcuxE
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 25, 2023
तस्मानिया ने बनाए थे 264 रन, बारिश के बाद टारगेट 242 हो गया
तस्मानिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए. बारिश की वजह से दूसरी पारी के 3 ओवर कम कर दिए. साउथ ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 47 ओवर में डकवर्थ–लुईस मेथड के तहत 242 रन का टारगेट मिला. टीम 241 रन ही बना पाई.WWWWW.. आख़िरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा, 4 रन नहीं बना सकी टीम, 5 विकेट खोए, VIDEO