सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. पहले दिन के खेल 278/8 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम 49 रन और जोड़कर 327 रन पर ऑल आउट हो गई. हांलकी, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाज 144 रन के अंदर पवेलियन भेज दिए.

शमी की शानदार गेंदबाजी
टीम इंडिया को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने कप्तान डीन एल्गर को आउट करके दिलाई. लेकिन इसके बाद मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के जमने का कोई मौका नहीं दिया. उन्होने मॉर्कम (13) और पैटर्सन (15) को बोल्ड करके अफ्रीका को बैकफुट पर ला दिया. इसके बाद उन्होने मुल्डर को 12 रन के स्कोर पर और शानदार बल्लेबाजी कर रहे टेम्बा बउमा को 52 को स्कोर पर पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा.

सिराज-शार्दुल को एक-एक सफलता
मियां मैजिक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला. सिराज ने वान डर ड्यूसेन को रहाणे के हाथों 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. तो वहीं ठाकुर ने 34 रन पर खेल रहे डिकॉक को बोल्ड करके साउथ अफ्रीका को करारा झटका दिया.

मैच में बने ये रिकॉर्ड
Most away test wkts by pace bowler since 2015
100 : Shami
98 : Bumrah
94 : Anderson
94 : Lakmal
87 : Broad
85 : Hazlewood
79 : Ishant