आईपीएल 2022 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलाकात नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर की टीम 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी.

रसेल का डबल धमाल
केकेआर भले ही यह मैच मामूली अंतर से हार गई लेकिन आंद्रे रसेल ने दिल जीत लिया. रसेल ने गेंद और बल्ले दोनो से धमाल मचाया. उन्होने गुजरात की पारी के 20वें ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट लिए. इस दौरान वह 2 बार हैट्रिक से चूके. रसेल ने ओवर की पहली, दूसरी, पांचवी और छठी गेंद पर विकेट लिए.

इसके बाद रसेल ने बल्लेबाजी में भी जमकर उत्पाद मचाया. उन्होने सातवे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 48 रन बनाए. रसेल ने अपनी पारी के दौरान 1 चौका और 6 छक्के लगाए. हांलकी वह टीम को जीत नहीं दिला सके. अंतिम ओवर में केकेआर को जीत के लिए 18 रन की दरकार थी. इस दौरान उन्होने जोसेफ की पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन दूसरी गेंद पर वह बड़े शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए.

युवी की बराबरी की
रसेल ने (5 रन देकर 4 विकेट ) और (48 रन) ऑलरांउडर प्रदर्शन कर युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वह आईपीएल के इतिहास में ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. जिन्होने दूसरी पारी में खेलते हुए 40 से अधिक का स्कोर बनाया और 4 विकेट लिए. इससे पहले युवराज दो बार ( 66 & 4/29 PWI v DC 2011) व (83 & 4/35 RCB v RR 2014) ने ऐसा किया है. एक बार डेविज विजे (47 & 4/33 RCB v MI 2015) ऐसा कर चुके हैं.