न्यूज़ ट्रैक पर छपी खबर के मुताबिक बताया गया कि, इसमें गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई (Google Ceo Sundar Pichai) की सैलरी, भत्ता और कंपनी के शेयर एवं अन्य लाभ शामिल हैं. भरतीय मूल के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले अधिकारियों में शामिल रहे. आपको बता दें कि सुंदर पिचाई 1972 में भारत के चेन्नई शहर (Chennai City) में पैदा हुए थे.
कंपनी ने Share Market को दिए एक Report में जानकारी दी है कि सुंदर पिचाई के पैकेज में अधिकतर हिस्सा Stock Award का है. इनमें से कुछ का Payment अल्फाबेट के शेयरों के प्रदर्शन के आधार पर होगा.
इसका मतलब है कि यह राशि बढ़ भी सकती है और कम भी हो सकती है. अल्फाबेट ने बताया है कि इस वर्ष वेतन के रूप में पिचाई को 20 Lac dollar तक़रीबन (15.26 करोड़ रुपये) दिया जाएगा. पिचाई की सैलरी अल्फाबेट कर्मचारियों के औसत कुल सैलरी के 1085 गुना ज़्यादा है.