वि,जय ह,जारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑ,लराउंडर व हार्दिक पांड्या के भाई क्रु,णाल पांड्या ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद शतक लगाया और टीम के स्कोर को 50 ओवर में 6 विकेट पर 332 रन तक पहुंचा दिया. उन्होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 133 रन बनाये और अपनी इस पारी के दौरान 20 चौके व 3 छक्के लगाए.
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रुणाल की ये पारी काफी आ,क्रामक रही तो वहीं टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज अतित सेठ ने बेहद तू,फानी पारी खेली. उन्होंने 16 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए और टीम का स्कोर 332 तक पहंचा दिया. छत्तीसगढ़ की तरफ से सौरव मजू,मदार व शशांक सिंह ने दो-दो जबकि वीर प्र,ताप सिंह और अजय जाधव मं,डल ने एक-एक विकेट लिए. वहीं तमिलनाडु ने एक अन्य मैच में झारखंड के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट पर 266 रन बनाये.
When you get a certain "Shahrukh Khan" in your side 😉😉 @PunjabKingsIPL @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/z4te9w2EIZ
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान ने 47 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 51 रन की आतिशी पारी खेली. तमिलनाडू की तरफ से बा,बा अप,राजित ने 57 रन, जगदीशन ने 30 रन, कौशिक ने 55 रन की पारी खेली. झारखंड की तरफ से नदीम, आरोन और उ,त्कर्ष ने 1-1 विकेट जबकि अंकुल ने 3 विकेट हासिल किये. शाहरुख के प्रदर्शन को देखकर को पंजाब की टीम काफी खुश है.