मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं. आज के मैच में चेन्नई की टीम महेंद्र सिंह धोनी के रूप में एक अनुभवी कप्तान से साथ उतरी है तो वहीं ऋषभ पंत दिल्ली की टीम के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे हैं.
दिल्ली की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत खराब रही. CSK के ओपनिंग बल्लेबाज फाफ प्लेसिस और गायकवाड सस्ते में पवेलियन लौट गये. फाफ डू प्लेसिस बिना खाता खोले जबकि गायकवाड 5 रन बनाकर आउट हुए.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोईन अली ने दर्शकों का मनोरजन किया. मोईन अली ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अश्विन के ओवर में लगातार दो गगनचुंबी छक्के लगाये. मोईन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली.
मोईन अली ने इसके साथ ही आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली (33 रन) और रोहित शर्मा (19 रन) को पीछे छोड़ा. मोईन अली के आईपीएल में अब 25 छक्के हो गये हैं. मोईन अली ने आईपीएल में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में दिलशान, शुभमन गिल (24-24 छक्के) को पीछे छोड़ा. आईपीएल में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट के मामले में मोईन (157) ने सहवाग (155.54) को पीछे छोड़ा.