भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज सिराज आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आज हम आपको सिराज के एक बेहतरीन स्पैल के बारे में बताने जा रहे है. आइए जानें-
आईपीएल के 13वें सीजन के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज मो,हम्मद सिराज ने कोलकाता के खिलाफ घा,तक गेंदबाजी की थी। वो दो लगातार मेडल ओवर डालने वाले टू्र्नामेंट के पहले गेंदबाज बने थे। इस मैच में सिराज ने महज 8 रन देकर 3 विकेट हासिल कर अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन किया था।
बैंगलोर ने कोलकाता को 84 रन पर रोका और 13.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। आइपीएल के सीजन में सबसे श,र्मनाक बल्लेबाजी रिकॉर्ड कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम दर्ज हो गया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन में सबसे कम 125 रन का स्कोर बनाया था लेकिन 84 रन बनाकर कोलकाता ने इसे अपने नाम कर लिया।
इस शर्मनाक रिकॉर्ड के पीछे बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का हाथ रहा था। पहले ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट हासिल कर उन्होंने स,न,स,नी मचा दी। कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में सिराज ने सिर्फ 8 रन खर्च किए और कुल 3 विकेट अपने नाम किए थे।
Happy birthday, Mohammed Siraj 🎂
The Indian fast bowler has only played five Tests in his career so far, but has made quite an impression already.
Relive his five-wicket haul from the Brisbane Test 🎥⬇️pic.twitter.com/UThRZ5erN7
— Wisden India (@WisdenIndia) March 13, 2021
उन्होंने पहले दो ओवर में एक भी रन नहीं दिए थे और तीन विकेट भी हासिल किए। यह आइपीएल के इतिहास में पहला मौका था जब किसी गेंदबाज ने दो लगातार मेडन ओवर किए हों।