आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के पहले सेमीफाइनल (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया| जिसके जवाब में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने जबरदस्त खेल दिखाया लेकिन कीवी टीम टारगेट से 70 रन दूर रह गई। भारत की तरफ से गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना शानदार योगदान दिया। शमी ने वर्ल्ड कप में एक बार फिर 5 विकेट हॉल लेते हुए 7 विकेट अपने नाम किये और टीम इंडिया को फाइनल तक पहुँचाया।
इस विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टूर्नामेंट विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की बाउंडेशन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों कभी इस तरह एक साथ नहीं देखा गया। वर्ल्डकप के प्रत्येक मैच में मैदान से लेकर ड्रेसिंग रुप तक रोहित-विराट एक साथ कंधे से कंधा मिलाए नजर आए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद ड्रेसिंग रुप में रोहित ने विराट की पीठ और सीना थपथपाते हुए मुबारकबाद दी। BCCI ने टीम इंडिया के जश्न का विडियो का शेयर किया है।
वहीँ वर्ल्डकप के दौरान मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में जो गेंदबाजी की है, उससे उन्होंने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है। हर कोई शमी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी इंडिया की जीत की चाभी साबित हुए। मोहम्मद शमी ने मैच में 7 विकेट लेकर कीवी बल्लेबोंजों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। शमी इस टूर्नामेंट में अब तक 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। शमी की खतरनाक स्विन्गिंग बॉल को बल्लेबाज झेल नहीं पा रहे हैं। सेमीफाइनल में जीत के बाद अश्विन ने ड्रेसिंग रुप में शमी का हाथ चूमा और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
Raw emotions & pure joy post a special win at Wankhede 🏟️
Thank you to all the fans for the unwavering support 💙
WATCH 🎥🔽 – By @28anand#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ | @yuzi_chahal https://t.co/8fhKUtO1Ae
— BCCI (@BCCI) November 16, 2023
वर्ल्ड कप में मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्य़र शुरुआती मुकाबलों में रन नहीं बना पाए। जिसकी वजह से अय्यर की कड़ी आलोचना हुई और उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठने लगी। हालांकि कप्तान और कोच ने अय्यर पर पूरा भरोसा जताया। जिस पर अय्यर पूरी तरह खरा उतरने में सफल रहे। अय्यर ने कीवी टीम के विरुद्ध सेमीफाइनल समेत बैक टू बैक शतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के बाद श्रेयस अय्यर भावुक हो गए।