अंतिम ओवर तक चले रोमांच के बीच चौथ टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 4 रन से हरा दिया.

आस्ट्रेलिया के 189 रनों के लक्ष्य को पीछा कर रही कैरोबियाई टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में 11 रन की जरूरत थी. लेकिन मिशेल स्टार्क की कसी हुई गेंदबाजी के चलते केवल 6 रन ही बन सके.

सेंट लूसिया में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रन बनाए. कप्तान फिंच और मिशेल मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की आतिशी साझेदारी की. फिंच ने 37 गेंदो पर 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए.

वहीं मिशेल मार्श ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदो पर 75 रन बनाए. मार्श ने अपनी पारी में 4 चौको और 6 छक्कों की मदद से 52 रन महज़ 10 गेंदो पर ही बना डाले.

https://twitter.com/MitchellStarc52/status/1415524591418503171

वेस्टइंडीज की तरफ से लेंडल सिमंस ने 48 गेंदो पर 10 चौके 2 छक्के लगाकर 72 रन बनाए. इसके अलावा लेविस ने 31, आंद्रे रसेल ने 2 छक्कों की मदद से 24 औऱ एलेन ने 3 छक्कों की मदद से 14 गेंदो पर 29 रन बनाए.Image19वे ओवर में एलेन 25रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत के करीब ला दिया था. लेकिन अंतिम ओवर में स्टार्क ने रसेल को लगातार 4 डॉट बॉल फेंककर वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *