जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रूही के प्रमोशन में बिजी हैं. एक के बाद एक प्रमोशन की वजह से जाह्नवी के पास समय ही नहीं है. इतना ही नहीं, इस बिजी शेड्यूल की वजह से जाह्नवी को कपड़े भी गाड़ी में ही बदलने पड़ रहे हैं. अब हाल ही में जाह्नवी ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमे पहले उन्होंने अपनी एक ग्लैमरस लुक फोटो शेयर की है और फिर उस ग्लैमरस लुक के लिए जो उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा उसकी फोटो.
दरअसल, एक प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने एक स्ट्रै’प’ले’स टॉप पहना था जिसमें ओ’वर सा’इज बो था और उसके साथ ही मिनि स्क’र्ट. इसके बाद तीसरी फोटो में जाह्नवी कार में कपड़े चेंज करती दिखीं और आखिरी फोटो में जाह्नवी प्लेन की सीट पर थकी हुई बैठीं नजर आईं.
पहले दिन रूही कर सकती है इतनी कमाई
रिपोर्ट्स की माने तो रूही पहले दिन 3 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. फिल्म का ट्रेलर सभी को बहुत पसंद आया है. इसके साथ ही यह फिल्म म’हा’शि’व’रा’त्रि के दिन रिलीज हो रही है. इस दिन की छुट्टी का फिल्म को जरुर फायदा होने वाला है. रूही देखने के लिए ऑ’डियन्स सिनेमाघरों में वापसी कर सकती है.
महाराष्ट्र में बढ़ते को’रो’ना के के’स का राजकुमार और रूही की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. साथ ही अभी भी कई राज्यों में 50 प्र’ति’शत क्ष’म’ता के साथ सिनेमाघर खुल रहे हैं. इसका भी काफी असर पड़ सकता है.