T10 League 2023: अबुधाबी में खेली जा रही टी10 लीग 2023 (T10 League 2023) में रविवार को भी तीन मैच खेले गए। पहले मुकाबले में मोईन अली की कप्तानी में मोरिसविले सैम्प आर्मी ने दिल्ली बुल्स को 4 विकेट से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में डेविड मिलर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्ला टाइगर्स ने नॉर्दन वारियर्स को नजदीकी मुकाबले में 2 रन से शिकस्त दी। वहीं रविवार को खेले गये तीसरे और आखिरी मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 10 विकेटों से बुरी तरह से रौंद कर जीत दर्ज की।

Delhi Bulls vs Morrisville Samp Army, 15th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये लीग के 15वें मुकाबले (Delhi Bulls vs Morrisville Samp Army, 15th Match) में दिल्ली बुल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 14 गेंद पर 24 रनों की जबकि रोमवैन पावेल ने 19 रन की पारी खेली। दिल्ली के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। Morrisville Samp Army की तरफ से जेसन होल्डर ने 15 रन देकर 3 और सलमान इरशाद ने भी 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मोरिसविले सैम्प आर्मी ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से फाफ डू प्लेसी ने 17 गेंद पर 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए और नजीबुल्लाह जादराण 12 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से वसीम अकरम ने एक ओवर में 5 रन देकर एक विकेट जबकि ब्रावो और फारुकी ने 2-2 विकेट चटकाए|