पतंगबाजी कई लोगों को बहुत पसंद होती है. इसके लिए की जगहों पर खास प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. लेकिन, आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर पतंगबाजी का ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. इसे देखकर कई लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है.
बता दें कि वायरल वीडियो (Social Media Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक शख्स पतंग उड़ाते-उड़ाते हवा में खुद भी उड़ जाता है. इसे देखकर वहां पतंग उड़ा रहे हैं बाकि लोग भी हैरान रह जाते हैं.
पतंगबाजी के चक्कर में हवा में उड़ा शख्स
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स पहले बड़े मजे से पतंग उड़ा रहा था.
तभी अचानक से वह हवा में उड़ने लगता (Men Flew along with Kite) है. उसके बाद पतंग उड़ा रहे बाकि लोग यह नजारा देखकर हैरान रह जाते हैं. दरअसल शख्स एक बड़ी सी जूट की रस्सी में बड़ी से पतंग बांधकर उड़ाने की कोशिश कर रहा था.
थोड़ी देर बाद वह व्यक्ति भी पतंग के साथ हवा में ही उड़ने लगा. यह देखकर बाकी खड़े लोग हैरान रह गए. सभी लोगों ने जल्दी से कोशिश कर शख्स को किसी तरह जमीन पर उतारा. इस दौरान उस व्यक्ति को कुछ चोटें भी आई है.
देखें वायरल वीडियो-
Dramatic video shows a youth swept into the air with a kite in Jaffna area.
The youth was reportedly suffered minor injuries.pic.twitter.com/W0NKrYnTe6 #Kiteman #Kite #LKA #Jaffna #SriLanka— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) December 21, 2021
यह बहुत अजीब था कि एक शख्स पतंग उड़ाते-उड़ाते खुद हवा में उड़ जाए. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है.
आपको बता दें कि इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है. बता दें कि यह वीडियो श्रीलंका (Sri Lanka) के जाफना (Jaffna) इलाके का है. इसके साथ ही ट्वीट में यह भी जानकारी दी गई की पतंगबाजी करते उड़ गए व्यक्ति की जान तो बच गई लेकिन, उसे कुछ मामूली चोटें भी आई हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस हैरान कर देने वाले वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन (Social Media Reactions) दे रहे हैं.