आईपीएल 2021 के 18वें मैच में कोलकाता का सामना राजस्थान की टीम से हो रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से क्रिस मॉरिस ने 4 विकेट झटके जबकि केकेआर की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए.
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक 25 रन बनाकर आउट हुए. आपको बता दें मौजूदा सीजन में दोनों टीमें 4 मुकाबले खेल चुकी हैं और दोनों को तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला विकेट ओपनर शुभमन गिल के रूप में लगा.
गिल को विकेटकीपर जोस बटलर ने सीधे थ्रो पर रनआउट किया और शुभमन 19 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए. दुसरे ओपनिंग बल्लेबाज नीतीश 25 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए और उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. मॉरिस ने ख,त,रनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर कोलकाता को बैकफूट पर धकेल दिया.
https://twitter.com/AsmiThakkar/status/1385985444354007041
पहले खेलते हुए कोलकाता ने राजस्थान के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा है. राजस्थान की तरफ से क्रिस मॉरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए. इनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने 22 रन देकर 1 विकेट जबकि चेतन और उनादकट ने 1-1 विकेट हासिल किया. मॉरिस इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ओवेश-सिराज व शमी को पीछे छोड़कर तीसरे पायदान पर आ गये हैं.