आईपीएल के 8वें मैच में CSK ने टॉस जीता और मुंबई की पिच पर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन पहले ही ओवर से उसके विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. दीपक चाहर ने मयंक अग्रवाल को 0 पर जबकि क्रिस गेल और दीपक हूड्डा को 10-10 रन के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

 

दीपक चाहर ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 1 मेडन के साथ 13 रन दिए और 4 विकेट चटकाए. उनकी द्वारा फेंकी 24 गेंदों में 18 गेंदें डॉट रही. ये IPL के इतिहास में दीपक चाहर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पंजाब का कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका.छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाहरुख खान ने टीम को संभाला और उपयोगी पारी खेली. शाहरुख खान को रिचर्डसन (15 रन) का अच्छा साथ मिला.

शाहरुख खान ने आउट होने से पहले 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 47 रन की आतिशी पारी खेली. शाहरुख खान को सैम करन की गेंद पर जडेजा ने कैच आउट किया. शाहरुख खान ने इसके साथ ही इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल (50 रन) और डिविलियर्स से आगे निकल गये हैं. शाहरुख ने सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा (43 रन) को पीछे छोड़ा.