मुंबई इंडियंस ने IPL 2021 के पहले मैच में रॉ,यल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम हर्षल पटेल की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे नौ विकेट पर 159 रन ही बना सकी.

Imageहर्षल ने चार ओवर के अपने कोटे में पांच विकेट हासिल किये. मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए 19 रन की पारी खेली.

Imageदुसरे ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस लिन ने 35 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 19 गेंद पर 28 रन जबकि हार्दिक पांड्या ने 13 रन का योगदान दिया.

RCB की तरफ से सबसे किफायती और जबरदस्त गेंदबाजी मोहम्मद सिराज ने की. सिराज ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च कियेऔर हर्षल पटेल ने चार ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिए. 160 ने का पीछा करने उतरी RCB की टीम की शुरुआत ज्यादा खास नही रही और 36 रन के स्कोर पर सुंदर 10 रन बनाकर आउट हो गये.

https://twitter.com/OneCricketApp/status/1380565616881332225

कप्तान कोहली ने 29 गेंद पर 33 रन की जबकि मैक्सवेल ने 28 गेंद पर 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 39 रन की पारी खेली. डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 27 गेंद पर 48 रन बनाये. RCB ने आखिरी ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर 3 विकेट से जीत दर्ज की.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *