भारत ने सीरीज के पहले टी20 मैच में आयरलैंड को (डकवर्थ-लुईस) 7 विकेट से हरा दिया। बारिश के खलल डालने की वजह से मैच 12-12 ओवरों का कर दिया गया था। बारिश से बाधित मैच में पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बनाए।

जवाब में टीम इंडिया ने दसवें ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सीरीज में अब एक मैच और बचा है। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शरूआत खराब रही| आयरिश कप्तान बैलबर्नी बिना खाता खोले आउट हो गए।

पॉल स्टर्लिंग 4 रन बनाकार आउट हो गए। थोड़ी देर में डेलानी 8 और टकर 18 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से हैरी टेक्टर ने तूफानी बैटिंग करते हुए तेजी से रन बनाए। वह 33 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेलने में सफल रहे। इस तरह आयरलैंड ने 12 ओवरों में 4 विकेट पर 108 रनों का स्कोर बनाया। भारत के लिए भुवनेश्वर, पांड्या, आवेश खान और चहल को 1-1 विकेट मिला।

उमरान ने फेंकी 208 KMPH की गेंद ?

Imageमैच के दौरान उमरान की एक गेंद को स्पीड मास्टर के द्वारा 208 KMPH दिखाया गया| वास्तव में ऐसा speedometer की गडबडी की वजह से हुआ| मैच में उमरान की सबसे तेज गेंद 148 KMPH की रही|

https://twitter.com/SagarSurampudi/status/1541124152043917312

जवाबी पारी में खेलते हुए भारतीय टीम के लिए दीपक हूडा और इशान किशन ने शुरुआत की। इशान किशन ने तेज खेलते हुए 11 गेंद में 26 रन बनाए। चोट के बाद वापस आए सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हो गए। यहाँ से हार्दिक पांड्या और हूडा ने तेज बल्लेबाजी की।

कप्तान हार्दिक पांड्या 12 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए। हूडा ने तूफानी बैटिंग करते हुए 29 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए और भारत ने 9.2 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बनाकार मैच जीत लिया। कार्तिक 5 रन बनकर नाबाद रहे। क्रैग यंग ने आयरलैंड के लिए 2 विकेट झटके।