आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ( ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस (Eden Gardens, Kolkata) में खेला गया। प्रोटियाज के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| पहले खेलते हुए अफ़्रीका की पूरी टीम 212 रनों पर सिमट गई। एक समय ऑस्ट्रेलिया टीम भी संकट में दिखाई दी लेकिन अंत में कंगारू टीम ने जीत हासिल कर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी सेमीफाइनल में हार को नहीं पचा पा रहे हैं। अफ्रीकी खिलाड़ी मुकाबला (South Africa vs Australia, 2nd Semi-Final) गंवाने के बाद बीच मैदान ही रोने लगे। साउथ अफ्रीका के उप कप्तान एडेन मारक्रम बीच मैदान में ही बैठकर रोने लगे। मैच के बाद मारक्रम की आंखों में साफ तौर पर आंसू दिखाई पड़ रहा था। साउथ अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में मिली हार को सहन करना काफी कठिन हो रहा है।

साउथ अफ्रीका की टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 5 सेमी फाइनल खेल चुका है, लेकिन एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सका है। यह दर्द किसी भी टीम को रोने पर मजबूर कर देगा। साउथ अफ्रीका को अहम मैचों में शिकस्त मिलने के कारण से चोकर्स का टैग दिया गया है। साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक के लिए आखिरी मैच था। कॉक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में डीकॉक के वनडे करियर का काफी दुखद अंत हुआ है।