आइपीएल 2021 के 15वें लीग मैच में केकेआर के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का जलवा क्रिकेट फैंस को देखने को मिला। आंद्रे रसेल ने चेन्नई के खिलाफ 22 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 6 छक्के व 3 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 245.45 का रहा। हालांकि उन्होंने अपना अर्धशतक 21 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था।
https://twitter.com/EkOldMonk/status/1384920542394867715
आंद्रे रसेल ने आइपीएल के 14वें सीजन में कोलकाता की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कमाल किया तो वहीं इस सीजन में ये अब तक का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक साबित हुआ। इस सीजन में अब तक सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कमाल दीपक हुडा ने किया था और उन्होंने 20 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था तो वहीं रसेल इस मामले में अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
वहीं इस सीजन का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक मयंक अग्रवाल ने महज 25 गेंदों पर लगाया था। चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले गए इस मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बनाए।
चेन्नई की तरफ से रितुराज गायकवाड़ ने 64 रन जबकि फॉफ डुप्लेसिस ने नाबाद 95 रन की पारी खेली। वहीं मोइन अली ने 25 रन बनाए जबकि धौनी ने 17 रन की पारी खेली। हालांकि कोलकाता ने 202 रन बनाए लेकिन उसे 18 रन से हार मिली। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल के अलावा पैट कमिंस ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 34 गेंदों पर 6 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए।
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कमिंस ने महज 33 गेंद पर 6 छक्के और 4 चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली। यह आइपीएल इतिहास में इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी खिलाड़ी की सबसे बड़ी पारी रही।