क्रिकेट में रोमांच के अनगिनत किस्से हैं. फटाफट क्रिकेट के आने के बाद तो ऐसे किस्सों ने आसमान ही छू लिया है. पर, जिस घटना का जिक्र हम करने जा रहे है, वो हम ये तो नहीं कह सकते कि अपने तरीके का पहला है या नहीं, पर है बड़ा मजेदार और रोमांच से लबालब.
क्रिकेट में रोमांच का तड़का लगाती घटना ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग में घटी है. ये लीग इस साल वैसे तो तमाम नए रिकॉर्डों और रोमांच की चरमसीमा को छूती दिखी है. और, इसमें 1 ही गेंद पर 2 बल्लेबाज के आउट होने के किस्से ने और भी रंग भर दिया है.
1 गेंद पर 2 बल्लेबाज आउट !
1 गेंद पर 2 बल्लेबाज आउट. आप सोच रहे होंगे कि माजरा आखिर क्या है. ये कैसे संभव हुआ. आखिर कैसे 2 बल्लेबाज एक ही गेंद पर डगआउट लौट गए. तो हम आपको बताते हैं इस कहानी का ट्विस्ट. दरअसल, इस कहानी में एक ही बल्लेबाज 2 बार आउट हुआ. अब आप ये सोचेंगे कि भला ये भी कैसे. तो हुआ कुछ यूं कि गेंदबाज ने गेंद फेकी. बल्लेबाज ने सीधे बल्ले सामने की ओर खेला.
गेंद बॉलर के हाथों को छूती हुई सीधा नॉन-स्ट्राइकर एंड के विकेट पर जा टकराई. जब गेंद ने विकेट को हिट किया तब नॉन-स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकल चुका था. इसके बाद दोनों बल्लेबाज रन चुराने दौड़े, जिसमें नॉन-स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज के स्ट्राइकर एंड पर पहुंचने ही वाला था कि एक डायरेक्ट थ्रो ने फिर से गिल्लियां उड़ा दी. और, इस तरह एक ही गेंद पर 2 बार एक ही बल्लेबाज रनआउट हो गया.
एडिलेड स्ट्राइकर्स vs सिडनी थंडर्स मैच का वाक्या
ये वाक्या 24 जनवरी को बिग बैश में खेले एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स के बीच मुकाबले का है. मुकाबले को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 6 रन से जीता. लेकिन एक ही गेंद पर 2 बार आउट होने वाला जो बल्लेबाज रहा, वो भी उन्हीं की टीम का था. जिस बल्लेबाज ने शॉट खेला था उनका नाम फिल साल्ट था और जो एक ही गेंद पर 2 बार रन आउट हो गए, वो जेक वेदरअल्ड हैं. कमाल की बात ये रही कि एडिलेड स्ट्राइकर्स के इन दोनों बल्लेबाजों ने मैच में 31-31 रन ही बनाए.
(साभार)