क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. यहां आऐ दिन कुछ नये रिकॉर्ड बनते है और कुछ पुराने टूटते है. क्रिकेट में एक गेंद पर बल्लेबाज सवार्धिक 6 रन ही बना सकते है.

लेकिन आज हम बात कर र​हें है उस बल्लेबाज की जिसने 2 गेंदो पर 21 रन बना दिये थे.वैसे 2 गेंदो पर 21 रन की बात है तो बेहद हैरान करने वाली लेकिन मानो या न मानो पर सच है.

13 मार्च 2004 भारत का पाकिस्तान दौरा. भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. सामने थे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज राणा नवेद उल हसन. यह भारतीय पारी का 11वां ओवर था.

इस ओवर की पहली ही गेद नवेद नोबोल फेंकी जिस पर सहवाग ने चौका जड़ दिया. इसके बाद उन्होने लगातार कई नो बोल गेंद फेंकी. जिनमें सहवाग ने 4 चौक लगाकर 21 रन बटोर दिये. इस ओवर की पहली दो गेंदो पर नवेद का प्रदर्शन ऐसा रहा –

11 वें ओवर की शूरूआत–

पहली गेंद नो बॉल :  4 रन कुल स्कोर 5 रन
दूसरी गेंद नो बॉल :  4 रन कुल स्कोर 10 रन
तीसरी गेंद नो बॉल :  0 रन कुल स्कोर 11 रन
चौथी गेंद डॉट बॉल :  0 रन कुल स्कोर 11 रन
पांचवी गेंद नो बॉल :  4 रन कुल स्कोर 16 रन
छटी गेंद नो बॉल :  0 रन कुल स्कोर 17 रन
सांतवी गेंद डॉट बॉल :  4 रन कुल स्कोर 21 रन

तो इस तरह से सहवाग ने 11 वे ओवर की पहली दो गेंदो पर 21 रन बनाकर एक ऐसा अद्भुत ​ रिकॉर्ड बना दिया जो भविष्य में शायद ही कोई ओर बल्लेबाज बना सके.