पिछले साल यूएई में खेले गए एक आईपीएल मैच में केकेआर के खिलाफ मो,हम्मद सिराज ने लगातार 2 ओवर मेडन फेंककर एक विश्व की,र्तिमान अपने नाम किया था. आज करीब 6 महीने बाद सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ इस रिकॉर्ड को फिर से बनाने के करीब आकर चूक गए.
सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ पहली 11 गेंदो पर बल्लेबाजों को एक भी रन नहीं बनाने दिया. उन्होने ऋ,द्धिमान साहा के सामने पूरा ओवर मेडन डाला. इसके बाद अगले ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया. सिराज ने अपने पहले दो ओवर में केवल 2 रन खर्च करते हुए 1 विकेट हासिल किया.
😃 THE BIG SHOW 😃
Fifty ✅
Sharp catch ✅Glenn Maxwell is having a fine game for #PlayBold with this grab at backward point removing #SRH batsman Saha (1) #SRHvRCB
📺 Watch live 👉 https://t.co/FC1i2INdwj
📋 Scorecard 👉 https://t.co/h1viihsVvE#IPL2021 #VIVOIPL pic.twitter.com/WodKDwoUJi— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) April 14, 2021
सिराज की घा’तक गेंदबाजी के चलते हैदराबाद की टीम 3 ओवर में 14 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. इससे पहले आरसीबी ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए.
टीम के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 59 और कोहली ने 33 रनों का योगदान किया. हैदराबाद के लिए हो,ल्डर ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट अर्जित किए.