रविवार को आईपीएल के 19वे मैच में सीएसके ने 69 रन से करारी शिकस्त देकर आरसीबी के विजय अभियान को रोक दिया. मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए. फिर तीन विकेट लिए और एक रन आउट भी किया. सीएसके ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 191 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी की टीम 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी.
जडेजा ने एक ओवर में 37 रन बनाए
जडेजा ने पारी का अंतिम ओवर करने आए हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के सहित 37 रन बटोरे. रवींद्र जडेजा ने 28 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए.19 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 4 विकेट पर 154 रन था. ऐसे में लग रहा था कि चेन्नई की टीम अधिकतम 170 रन तक पहुंचेगी. लेकिन 20वें ओवर में जडेजा ने हर्शल पटेल की गेदों पर 6, 6, 6+Nb, 6, 2, 6, 4 की मदद से 37 रन कूटकर चेन्नई का स्कोर 190 के पार पहुंचा दिया.रोजा रखकर खेले इमरान ताहिर
आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच खेल रहे इमरान ताहिर रोजा रखकर खेले, इसकी जानकारी चेन्नई सुपरकिग्स प्रबंधन ने ट्वीट के जरिये दी. इमरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 औवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए.

इमरान ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राशिद खान (81), इरफान पठान (80) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ताहिर 59 मैच में 82 विकेट हो गए हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *