आरसीबी के मु्ख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन लगातार निखर रहा है. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ आखिरी और निर्णायक ओवर में एक रन से बैंगलोर को जीत दिलाने वासे सिराज ने शुक्रवार को भी पंजाब के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की. हांलकी उन्हे कोई सफलता नहीं मिल सकी.

Tour of Australia: Mohammed Siraj wanted to stay back with squad, says BCCI | Icc – Gulf News
सिराज इस आईपीएल में यार्कर गेंद का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वजह से उन्हे यार्करमैन भी कहा जा रहा है. उन्होने इस सीजन में 7 मैचों में 156 गेंदे की हैं जिसमें से 74 डॉट फेंकी हैं. वह इस टूर्नामेंट के मौजूद सीजन में सबसे ज्यादा डॉट फेंकने वाले गेंदबाज हैं.
सिराज अपने शानदार प्रदर्शन से मोहम्मद शमी और बुमराह जैसे सरीखे गेंदबाजों को भी पछाड़ चुके हैं. शमी ने इस सीजन में 144 गेंदों में से 67 और बुमराह ने 138 में से 59 गेंद डॉट की हैं.IPL 2020, KKR vs RCB: Mohammed Siraj Says He Wanted To Deliver ''Magical Performance'' For Royal Challengers Bangalore | Cricket News
आईपीएल के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल का रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम है. जिन्होने 2013 में 211 डॉट गेंदे की थीं. इसके अलावा 2019 में दीपक चाहर ने 190 डॉट बॉल, 2011 में लसिथ मलिंगा ने 183 डॉट बॉल, 2009 में आरपीसिहं ने 171 डॉट बॉल औऱ 2015 में आशीष नेहरा ने 170 डॉट बॉल की थी.