बदले हुए नाम और नई जर्सी के साथ मैदान में उतरी पंजाब की टीम के तेवर भी बदले हुए नजर आए. पहले बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए स्कोर बोर्ड पर 221 रन टांग दिये, तो उसके बाद गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही राजस्थान रॉयल्स को बैकफुट पर ला दिया.
टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर में ही राजस्थान के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स को तीसरी गेंद पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
STOKES GONE FOR A 🦆!
A nightmare start for #RR as Ben Stokes falls third ball to Shami, they're 0-1 chasing 222 to win! #IPL2021
📺 Watch 👉 https://t.co/bT0CP9Q8No
📋 Scorecard 👉 https://t.co/0FaUOGWfyL pic.twitter.com/8EeJDozZKV— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) April 12, 2021
समाचार लिखे जाने तक राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 ओवर में 60 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. शमी ने 2 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया
इससे पहले किग्स पंजाब ने कप्तान केएल राहुल की 91 रन और दीपक हुड्डा की 64 रनों की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे. राहुल आईपीएल में अपने तीसरा शतक बनाने से 9 रन से चूक गए. राहुल ने अपनी पारी में 50 गेंदे खेलते हुए 9 चौके 5 छक्के लगाए.
राहुल ने दीपक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 गेंदो पर 105 रन जोड़े. दीपक ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदो पर 64 रन ठोके. इस दौरान उन्होने 4 चौके औऱ 6 छक्के लगाए. सिक्स किंग क्रिस गेल ने 28 गेंदो पर 4 चौके और 2 छक्को की मदद से 40 रन की पारी खेली.