कप्तान केविन पीटरसन की कप्तानी वाली इंग्लैंड लेजेंड्स आज गुरुवार को रायपुर के श,हीद वी,र ना,रायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली अनएकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के अपने तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को हराकर टूर्नामेंट में विजयी हैट्रिक लगाना से चूक गयी.
लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड को अब इंडिया के अलावा टूर्नामेंट की दूसरी दावेदारी टीम मानी जा रही है और उनके कप्तान केविन पीटरसन भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ आज खेले गये मैच में पीटरसन की कप्तानी वाली इंगलैं की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन पर सिमट गयी.
मैडी ने इनकी तरफ से सबसे अधिक 25 रन जबकि ट्रेमलेट ने 23 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मखाया नतिनी ने 24 रन देकर 2 विकेट जबकि शाबालाला ने 24 रन देकर 3 विकेट और पीटरसन ने 1 विकेट हासिल किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लक्ष्य को अल्विरो पीटरसन के 31 रन की मदद से 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
A battle where the bat meets the bowl and fielder flies. Can you imagine that?
Catch the action live when @LegendsEngland face #SouthAfricaLegends tonight at 7 PM on #ColorsCineplex, #RishteyCineplex and for free on @voot!@unacademy @RSWorldSeries #YehJungHaiLegendary pic.twitter.com/S8zStBkBJp
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) March 11, 2021
जोंटी रोड्स ने 7 गेंद पर 2 चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 17 रन की पारी खेली. गौरतलब है कि प्वाइंट्स टेबल में भी इंग्लैंड की टीम दो मैचों में आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है इंग्लैंड अब केवल इंडिया और श्रीलंका से ही पीछे है जिनके 12-12 अंक हैं. अगर इंग्लैंड जीत जाता वह पॉइंट टेबल में भारत के स्थान पर काबिज हो जाता.