पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने धुआधार पारी खेली. उन्होंने 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 114 रन बनाए. उनके शतक की मदद से समरसेट ने 183 रन बनाए. बाबर ने ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वाइटैलिटी ब्लास्ट टी-2० लीग में समरसेट और ग्लेमॉर्गन के बीच खेला गया. समरसेट ने यह मुकाबला आसानी से 66 रन से जीत लिया. समरसेट की तरफ से पाकिस्तान के कप्तान और ओपनर बाबर आजम ने धुआधार पारी खेली. उन्होंने 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 114 रन बनाए.

Babar Azam : बाबर आजम Latest News, ICC Ranking, IPL Records, Photos &  Videos of Babar Azam - Navbharat Timesउनके शतक की मदद से समरसेट ने 183 रन बनाए. जवाब में ग्लेमॉर्गन कुछ खास नहीं कर सका और 117 रन पर ऑलआउट हो गया. बाबर आजम ने ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बाबर आजम समरसेट की तरफ से ओपनिंग करने उतरे. एक तरफ जहां विकेट गिर रहे थे वहीं बाबर चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे. उन्होंने 57 गेंद पर अपना शतक जड़ा और नाबाद 114 रन की पारी खेली.

आखिर में उनका साथ लेविस गोल्ड्सवर्थी ने दिया. उन्होंने 38 रन की पारी खेली. बाबर आजम ने हर गेंदबाज की खबर ली और आउट होने का बिल्कुल मौका नहीं दिया. बाबर आजम ने दिखा दिया कि वे टी20 क्रिकेट के ऐसे ही सफल खिलाड़ी नहीं है. बाबर आजम ने तूफानी शतक ठोककर अपने आलोचकों समेत तमाम लोगों का मुंह अपने प्रदर्शन के दम पर बंद कर दिया.