दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में भी पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पहले 15 ओवर में ही उसके टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. स्कोरबोर्ड पर उस वक्त सिर्फ 22 रन थे जब इमरान बट, आबिद अली और अजहर अली का विकेट गिर गया.
इमरान बट ने 15, आबिद अली ने 6 रन बनाए. अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली खाता तक खोलने में नाकाम रहे. ये बहुत हद तक संभव है कि कराची टेस्ट की तरह ही रावलपिंडी में पाकिस्तान की टीम अपने स्पिन गेंदबाजों की बदौलत जीत हासिल करे लेकिन उसे अच्छी तरह पता है कि टीम के सलामी बल्लेबाजों की मुसीबत उसे आने वाले समय में बहुत परेशान करने वाली है.
बाबर आजम और फवाद आलम ने टीम को संभालकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुँचाया. बार आजम ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया. बाबर आजम ने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. पाकिस्तान ने पहले दिन बारिश की वजह से मैच रुकने से पहले 145/3 रन बना लिए थे.
इस दौरान बाबर आजम 77 रन बनाकर जबकि फवाद आलम 42 रन बनाकर नाबाद थे. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 2 विकेट हासिल किये. फवाद आलम इसके साथ ही चैम्पियन ट्रॉफी में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा की औसत (43.57) से रन बनाने वाले बाबर आजम के बाद दुसरे बल्लेबाज बन गये हैं.
बाबर आजम के द्वारा बनाये गये कुछ रिकॉर्ड
Sit back, relax, and watch Babar Azam bat 😍#PAKvSApic.twitter.com/gcGttXNL7l
— Wisden (@WisdenCricket) February 4, 2021
1- बाबर आजम आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी में 9 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गये हैं.
2- आजम इस ट्रॉफी के अंतर्गत 900 से अधिक रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. चैम्पियन ट्रॉफी में सर्वाधिक रन के मामले में बाबर ने बटलर (909 रन) को पीछे छोड़ा.
3- आइसीसी चैम्पियन ट्रॉफी में बाबर, रोहित और लाबुशेन को पीछे छोडकर सर्वाधिक औसत (77)से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.
4- पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक औसत से रन बनाने के मामले में बाबर ने सईद अनवर को पीछे छोड़ा.