दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पहले अंतरिक्ष यात्री हज्जा अल मंसूरी ने अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद ट्विटर में एक फोटो शेयर की है. यह तस्वीर मु’स्लिम स’मुदाय के लिए सबसे प’वित्र स्थल मक्का म’स्जिद का है, जो अंतरिक्ष से ली गई है. सैटेलाइट से ली गई इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हज्जा ने लिखा है, ‘यह वही जगह है, जहां मु’स’ल’मा’नों का दिल बसता है.’ यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.
बता दें कि यूएई ने 25 सितंबर को अपना पहला अंतरिक्ष यात्री कजा’कि’स्तान के बैकोनूर को’स्मो’ड्रो’म से स्पेस में भेजा. हज्जा के साथ अमेरिका के अं’त’रि’क्ष यात्री जेसिका मीर और रूसी यात्री कमांडर ओलेग स्क्री’पो’चका भी उनके साथ अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे. हज्जा को 2018 में यूएई के स्पेस कार्यक्रम के लिए चुना गया था. यह स्पेस यात्रा 8 दिनों की थी, जिसके बाद 3 सितंबर को तीनों अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस आ गए.
صورة فضائية لمكة المكرمة، حيث تهفو قلوب المؤمنين، وتلهج ألسنتهم بالابتهال إلى الله، مع كل الحب للمملكة العربية السعودية الشقيقة. pic.twitter.com/Btxx3fjcCF
— Hazzaa AlMansoori (@astro_hazzaa) October 2, 2019
सोशल मीडिया पर 2 अक्टूबर को शेयर की तस्वीरबता दें कि हज्जा ने अं’त’रिक्ष से ली गई मक्का म’स्जि’द की तस्वीर 2 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर शेयर की थी. यूएई के फाइटर पायलट ह’ज्जा इ’स्ला’मिक देशों के पहले एस्ट्रोनॉट हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर गए है. संयुक्त अरब अमीरात ने अपने इस पहले अंतरिक्ष यात्री हज्जा अल मसूदी को अपना हीरो घोषित किया है.
صورة من الفضاء
A selfie from space pic.twitter.com/B3RcwECGiW— Hazzaa AlMansoori (@astro_hazzaa) October 2, 2019
हज्जा दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रूसी अंतरिक्ष यान सोयूज एमएस-15 से आईएसएस गए. इन यात्रियों में केवल ओलेग स्क्रिपोचका ही तीन बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए हैं. बाकी के दोनों यात्री पहली बार गए हैं.